Maharajganj

फायरमैन के उत्पात से स्कूल में शिक्षिकाओं व बच्चों की हिफाजत करेंगे सिक्योरिटी गार्ड

 

अपनी ड्यूटी छोड़ जबरन स्कूल में पढ़ाने ने नाम पर स्कूल में घुस परेशान करने लगा फायरमैन

गाली गलौज व मारपीट से परेशान एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची थी प्रधानाध्यापिका


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  आगरा से स्थानांतरित होकर आया एक फायरमैन पास के एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के लिए परेशानी का पर्याय बन गया है। विद्यालय परिसर में बेवजह घुसने से मना करने पर वह प्रधानाध्यापिका से गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर फौरी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को स्कूल में दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का फरमान जारी करना पड़ा। गुरुवार से दोनों सुरक्षा कर्मी स्कूल टाइम में विद्यालय की रखवाली शुरू कर दिए हैं। उत्पात पर फायरमैन से विद्यालय की हिफाजत कर रहे हैं।
मामला नगर के एक सरकारी कंपोजिट विद्यालय का है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की तमन्ना लेकर फायरमैन विद्यालय में पहुंचा। कुछ दिन बाद उसका रवैया बदल गया। स्कूल में परेशानी का सबब बनने के बाद प्रधानाध्यापिका ने फायरमैन को बिना अनुमति कैंपस में घुसने पर पाबंदी लगा दी। यह देख फायरमैन तिलमिला गया। प्रधानाध्यापिका एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताई कि वह गंभीर रोग से पीड़ित है। बीते पंद्रह अगस्त को फायरमैन बिना इजाजत उनके कार्यालय में घुस आया। उस समय वह अकेली थी। आरोप है की फायरमैन गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। फायरमैन के उत्पात व दुर्व्यवहार से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। फायरमैन जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। प्रधानाध्यापिका के मुताबिक वह फायरमैन के खिलाफ अग्निशमन विभाग के अधिकारी को पत्र देकर शिकायत की, लेकिन वह फायरमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाकर पेपर पर हस्ताक्षर बनवा लिए हैं। प्रधानाध्यापिका पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित फायरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की। एसपी सोमेंद्र मीना ने प्रधानाध्यापिका को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापिका के मुताबिक एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आने के बाद पुलिस विभाग से फोन आया कि गुरुवार से स्कूल टाइम में विद्यालय की सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान कोई स्कूल में घुस परेशान करेगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। गुरुवार की सुबह स्कूल में दो पुलिस कर्मी तैनात दिखे। प्रधानाध्यापिका विद्यालय की फायरमैन से सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग का धन्यवाद दी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल